किसी के दबाव में नही बल्कि अपनी रूचि के आधार पर फिल्ड को चुने विद्यार्थी: जैन

0
182
– रोटरी क्लब द्वारा साइकोलॉजी मैथड़ फॉर हैल्पिंग स्टूडेंटस विषय पर गोष्ठी का आयोजन
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा जंक्शन के रेयान कॉलेज में साइकोलॉजी मैथड़ फॉर हैल्पिंग स्टूडेंटस विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विक्रम जैन ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल जैन ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विक्रम जैन ने विद्यार्थियों को उनकी रूचि के आधार पर अपनी फील्ड करने का चुनाव करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि किसी भी कोर्स का चयन किसी के दबाव में न ले बल्कि अपनी इच्छा व रूचि के आधार पर करे जिससे आप उस क्षेत्र में अपना 100 प्रतिशत दे सके। इस विषय में बिलकुल क्लियर रहें कि आप किस क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं, आपको भविष्य में क्या करना है तथा भविष्य में यह किस हद तक आपके लिए फायदेमंद रहेगा। उन्होने कहा कि फायदे भी दो तरह के होते है एक सामाजिक व दूसरा आर्थिक। यदि आप पद सभी बातों को लेकर पूरी तरह से क्लियर हैं तो आपको अपने लिए किसी सही कोर्स के चयन में दुविधा या परेशानी नहीं होगी। डॉ विक्रम जैन। के बताया कि मनोविज्ञान मानव मन और व्यवहार का अध्ययन है, जो मस्तिष्क के अंदर के कई सवालों का पता लगाने का अवसर देता है। मसलन कि मस्तिष्क तनाव में कैसे काम करता है, यह कैसे भाषा सीखता है, तथ्यों को कैसे याद रखता है या किसी भी तरह की मानसिक बीमारी इसके काम करने के तरीके को कैसे प्रभावित कर सकती है। एक छात्र मनोविज्ञान की डिग्री के दौरान हेल्थ, क्लिनिकल, शैक्षिक, रिसर्च, व्यावसायिक, काउंसलिंग, न्यूरो, खेल और व्यायाम, और फोरेंसिक जैसे मनोविज्ञान के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता का चयन कर सकता है। विशेषज्ञता और रुचियों के आधार पर मनोविज्ञान डिग्री धारकों के लिए अनेको विकल्प उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विक्रम जैन सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर सुरेन्द्र सैनी, डॉ. पीसी बंसल, हरपाल राय गर्ग, सुरेश गुप्ता, लक्की बंसल, केश्व शर्मा, हेमंत गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।