विद्यार्थी ऐतिहासिक भ्रमण के लिए रवाना हुए

0
207

हनुमानगढ़। शैक्षणिक भ्रमण के सहारे इतिहास हमें वास्तविक दिखता है तथा समूचा भूगोल साकार हो उठता है। समाजशास्त्र की नींव मजबूत हो जाती है। इसी उद्देश्य से शनिवार को इंदिरा गांधी स्कूल के विद्यार्थी ऐतिहासिक भ्रमण के लिए रवाना हुए जिसे संस्थापक श्री दयाराम सैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संस्था के निदेशक श्री दारा सिंह बताया कि छात्रा छात्राओं को ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त शैक्षिक भ्रमण कालीबंगा भ्रमण करेगा। उन्होने बच्चों को कालीबंगा के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल कालीबंगा है। यहाँ सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं।

कालीबंगा दुर्ग में प्राचीन द्रषद्वती और सरस्वती नदी घाटी वर्तमान में घग्गर नदी का क्षेत्र में सैन्धव सभ्यता से भी प्राचीन कालीबंगा की सभ्यता पल्लवित और पुष्पित हुई। कालीबंगा 4000 ईसा पूर्व से भी अधिक प्राचीन मानी जाती है। चेयरमैन रमेश सैन ने कहा कि  इस शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां सीखने का मौका मिलेगा जो विद्यार्थी स्कूल में नहीं सीख सकते। इस अवसर पर दिलीप कुमार, पंकज वर्मा, विजय वर्मा, गोकुल नाथ, वरुण कुमार, आकांक्षा, हरमन जगजीत, रजनी, कमलप्रीत, पूजा, वीरू वर्मा, देवेंद्र सिंह, संकल्प जी, सीमा, मीना यादव, रानी आदि स्टाफ सदस्य भी भ्रमण दल के साथ रवाना हुए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।