प्रथम वर्ष की परीक्षा को लेकर असमंजस में विद्यार्थी,जानकारी सुनिश्चित करने को लेकर सौपा ज्ञापन।

0
173

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। श्री प्रताप सिंह बाहरठ राजकीय महाविद्यालय में छात्र संगठन द्वारा छात्र नेता जयंत जीनगर व विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रथम वर्ष के विधार्थियो कि परीक्षा करवाई जाएगी या पदोन्नत किए जाएंगे सुनिश्चित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा नए सत्र में प्रवेश हुए छात्रों के परीक्षा प्रपत्र के ऑनलाइन आवेदन की जानकारी प्रदान करने को कहा जिससे छात्र अपनी पढ़ाई कर सके। छात्र नेता विजेंद्र सिंह ने बताया की महाविद्यालय भवन कि मरम्मत को लेकर भी प्राचार्य से अवगत करवाया, मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने को चेताया जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान रमन घुसर, लोकेश गुर्जर, शिवराज गुर्जर, टीकाराम धाकड,अभिमन्यु राठौड़, आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।