सड़क पर भरे हुए पानी से विद्यालय जाने को मजबूर विद्यार्थी

177

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के मिन्डोलिया ग्राम पंचायत में मुख्य सड़क पर कीचड़ भरा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विकास मीणा,दिनेश मेघवंशी, प्रताप बगड़ा आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के विद्यालय में जाने के लिए एकमात्र जो रास्ता है उस पर पंचायत की लापरवाही की वजह से सड़क पर कीचड़ व पानी भरा हुआ है। जिससे होकर के प्रति दिन विद्यार्थियों को विद्यालय जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में मच्छरों की भी भरमार है इसे हेतू पंचायत से गांव में फॉगिंग कराए जाने की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।