हनुमानगढ़। टाउन की टीटीसी संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत लगभग 50 विद्यार्थियों का दल गुरुवार कॉलेज फाटक के पास से साइंस सिटी के नाम से मशहूर कपूरथला शहर के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजस्थान शिक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री हरलाल ढाका, चंदर प्रकाश ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए हरी झंडी दिखाई। संस्था के प्रतिनिधि आकाश मंगवाना ने बताया कि यह शैक्षिक टूर श्री अमृतसर साहिब और कपूरथला की यात्रा करेगा, जहाँ विद्यार्थी धार्मिक और शैक्षिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। यह दौरा विद्यार्थियों के व्यावहारिक एवं प्रयोगिक ज्ञान और अनुभव को समृद्ध करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
भ्रमण दल के पहले दिन, छात्र अमृतसर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) का दर्शन करेंगे। इसके अलावा, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर का दौरा भी यात्रा का हिस्सा होगा, जहाँ विद्यार्थियों को देश के स्वतंत्रता संग्राम और सीमा पर आयोजित परेड से संबंधित जानकारियाँ दी जाएँगी। कपूरथला के शैक्षिक स्थल भ्रमण में साइंस सिटी (यंग साइंटिस्ट ट्रेनिंग सेंटर) का दौरा मुख्य आकर्षण रहेगा। यहाँ छात्र विज्ञान गैलरी, मैथ गैलरी, वर्चुअल गैलरी, रियलिटी शो और डिजिटल थिएटर जैसे मॉडर्न शैक्षिक उपकरणों और प्रदर्शनों का अनुभव करेंगे। ये सभी गतिविधियाँ विद्यार्थियों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई हैं। टीटीसी संस्था के विपुल दाधीच ने बताया कि यह शैक्षिक टूर विद्यार्थियों के ज्ञान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों को पाठ्यपुस्तकों के बाहर की दुनिया को समझने और नई चीजों को सीखने का मौका प्रदान करते हैं। भ्रमण दल रवाना होने के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन प्रयास बताया। परिजनों ने आशा व्यक्त की कि इस भ्रमण से छात्र न केवल शिक्षित होंगे, बल्कि आत्मविश्वास और टीम भावना में भी सुधार लाएँगे। आकाश मंगवाना ने आगे बताया कि टीटीसी संस्था का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन होते हैं, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों को इतिहास, संस्कृति और विज्ञान के प्रति जागरूक बनाते हैं।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।