छात्र पारस माली ने विद्यालय के साथ-साथ अपने गांव का नाम भी रोशन किया

0
291

हनुमानगढ़। संस्कार इंटरनेशनल एकडेमी के कक्षा 11 के छात्र पारस माली ने विद्यालय के साथ-साथ अपने गांव धोलीपाल और हनुमानगढ़ जिले का नाम भी रोशन किया।  ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग के तत्वाधान में बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान के तहत 12 जून 2023 को ऐतिहासिक बाल-सत्र हिमाचल प्रदेश, देवभूमि शिमला में हुआ। जहाँ 1100 में से 68 बच्चों का चयन हुआ जिसमें से संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी के कक्षा 11 के छात्र पारस माली का भी चयन हुआ। पारस को स्पीकर के साथ मार्शल ऑफिसर का रोल दिया गया और उनकी सदन में क्या भूमिका होती है, उन्होंने जाना ।

जब पारस से पूछा कि क्या आप एक राजनेता बनना चाहते हो तो पारस का कहना था की नहीं, मैं एक आई. ए. एस. ऑफिसर बनकर अपने देश की सेवा करूँगा। पारस का यह चयन एक वीडियो के माध्यम से हुआ जहाँ पारस ने नशे के खिलाफ सरकार के खिलाफ अपना सुझाव था। विद्यालय के प्राचार्य लालबहादुर सुब्बा ने इस अवसर पर पारस को बधाई के साथ-साथ अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।