पंखे से लटकता मिला JNU छात्र का शव, FB पर लिखी मन की बात

0
556

नई दिल्ली: होली की शाम JNU में एक और दलित की आत्महत्या का मामला सामना आया है। आपको बता दें कि तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले मुथुकृष्णनन जीवानंदम का शव एक दोस्त के घर पंखे से लटकता हुआ मिला था। 25 साल की उम्र के मथुकृष्णन जेएनयू में एम. फिल के छात्र थे। अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने असमानता से जोड़ी एक पोस्ट शेयर की थी।

10 मार्च को लिखे गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “एमफिल/पीएचडी प्रवेश में कोई समानता नहीं है। वाइवा में कोई समानता नहीं है। यहां केवस समानता का खंडन है। प्रोफेसर सुखदेव थोरट की सिफारिश से इनकार करते हैं, एड ब्लॉक में छात्रों के विरोध नकारते हैं, मार्जिनल की शिक्षा को नकारते हैं। जब समानता से इनकार किया जाता है तो सब कुछ वंचित हो जाता है।”

रजनी कृष के नाम से जाने जाते थे मथुकृष्णनन
आपको बता दें रोहित वेमुला की मौत को अभी एक साल ही हुई है। मुथुकृष्णनन हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला के लिए न्याय को लेकर चले आंदोलन के भी सक्रिय सदस्य थे। उन्हें लोग उनके अभिनय और कहानियों के चलते जानते थे। मुथुकृष्णनन जीवानंदम ने फेसबुक पर रजनी कृष के नाम से अपना प्रोफाइल बनाई थी। जिस पर वे एक दलित छात्र की कहानी लिख रहे थे।

मुथुकृष्णनन उर्फ रजनी कृष ने कोयबंटूर से बीएड की पढ़ाई की थी जिसके बाद हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने एम. ए. एमफिल. की पढ़ाई पूरी की। वे इससे पहले रोहित वेमुला और उनकी मां राधिका वेमुला के संघर्ष पर एक ब्लॉग भी लिख चुके हैं।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
शेहला राशिद ने इस मामले पर ट्वीट् किया – जेएनयू वीसी हाल ही में एडमिन ब्लॉक में छात्रों और एचसी पर प्रतिबंध लगाए गए विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ अदालत गए थे, रजनी ने अपनी अंतिम पोस्ट में उसी बात को उठाया है.

पुलिस के मुताबिक मुथुकृष्णनन होली के दिन अपने एक दोस्त के घर खाने पर गया था। वहां उसने सोने की बाद कह कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। बाद में जब उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को खबर की। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन ये भी कह रही है कि उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे इसे विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। वह पिछले कुछ समय से कुछ व्यक्तिगत मसलों के चलते परेशान चल रहा था।

आप ये लिंक क्लिक करके अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)