जिला अस्पताल को लेकर संघर्ष समिति का धरना समझौते के पश्चात सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ स्थगित

0
303

– संघर्ष समिति ने सभी नागरिकों का धन्यवाद प्रेक्षित किया
हनुमानगढ़।
 जिला अस्पताल संघर्ष समिति हनुमानगढ, जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, वह चिकित्सा शिक्षा प्रशासन के प्रतिनिधि डॉ अभिषेक क्वात्रा के मध्य हनुमानगढ़ के नागरिकों के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए समझौता किया गया । समझौते के पश्चात आज हनुमानगढ़ के नागरिकों के बेहतर भविष्य स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए सुंदरकांड का पाठ रखा गया । पाठ में हनुमानगढ़ शहर के नागरिक बंधुओं ने बालाजी महाराज के धोक लगा सभी की बेहतरी की कामना की । संघर्ष समिति ने समझौते के मद्देनजर अपना 100 दिन से चला आ रहा धरना स्थगित कर दिया वह इस धरने में सहयोगी रहे सभी नागरिकों का तहे दिल से धन्यवाद किया । विशेष तौर पर सहयोगी संस्थाएं जिन्होंने अपने पत्र व अपने  साथ से संघर्ष को मजबूत बनाने में योगदान दिया जिनमे प्रमुख रूप से हनुमानगढ़ टाउन के सभी पार्षद गण , हनुमानगढ़ के सभी पत्रकार बंधु जिन्होंने लगातार अपना सहयोग बनाए रखा, भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति, गुरुद्वारा गुरु नानक सर प्रेम नगर ,अमरनाथ सेवा समिति, श्री अरोड़वंश सभा, फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ,व्यापार संघ, जिला केमिस्ट एसोसिएशन, किराना मर्चेंट गुड खांड व्यापार संघ, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, श्री करणी राजपूत सर्वकारिणी  समिति ,अखिल भारतीय प्रजापति संघ , महेश्वरी सेवा समिति , अखिल भारतीय धानक आदिवासी समाज, राजस्थान पेंशनर समाज ,आर्य समाज, भारतीय स्वाभिमान ट्रस्ट, जांगिड़ समाज सेवा समिति, बर्फानी सेवा समिति, अग्रोहा ट्रस्ट ,श्री सालासर डाक बाजार समिति, प्लाई एंड हार्डवेयर यूनियन, मार्बल मिस्त्री यूनियन ,सरपंच गोगामेडी ,सरपंच टिब्बी , सरपंच सलेमगढ़ मसानी, ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर सोसाइटी , खांडल विप्र सभा , शाक्य महासभा , अमरपुरा थेड़ी सरपंच, सरपंच किशनपुरा दिखनादा, सरपंच मसीतावाली, सरपंच कोहला, सरपंच गुरु सर, सरपंच नौरंगदेसर, सरपंच रामसरा नारायण, सरपंच फतेहगढ़, सरपंच श्री नगर, हनुमानगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राजस्थान योग सेना सपोर्ट एसोसिएशन,हिसारिया मार्केट एसोसिएशन ,जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा , जल उपयोगिता संगम अमरपुरा खेड़ी ,भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ टाउन, शिक्षक प्रकोष्ठ नगर मंडल भाजपा, पालस चिल्ड्रन अकैडमी, हनुमानगढ़ सेवा समिति, भारत क्लब, बालाजी धाम राजा की कोठी, धानका तोला यूनियन, लेबर यूनियन , लैब टेक्नीशियन, इंद्रा चौक व्यापार संघ, अरोड़वंश युवा संघ , बर्तन व्यापार संघ,इंदिरा चौक, भोलेनाथ युवा क्लब, युवा क्लब हनुमानगढ़, मिथिला सेवा समिति हनुमानगढ़, कर्मकांडी ब्राह्मण संघ, बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन ,रेगर समाज हनुमानगढ़, भटनेर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी, के साथ हर वह संस्था, नागरिक जिन्होंने इस संघर्ष का साथ दिया अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति सभी का तहे दिल से धन्यवाद करती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।