विद्यालय को भेंट किया अढ़ाई लाख रुपए राशि का सोलर सिस्टम
प्रधानाचार्या सहित पूरे स्टाफ एवं नागरिकों ने किया अभिनदंन
हनुमानगढ। जिला मुख्यालय स्थित जिले के सबसे बडे़ उत्कृष्ट राबाउमावि की प्रथम श्रेणी शिक्षिका सुमन लता नारंग का गुरुवार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए माला एवं राजस्थानी साफा पहना जोरदार स्वागत किया गया समारोह के आगाज में मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बजीद्य प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने उनके इसी विद्यालय में 27 वर्ष के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा कीद्यइस अवसर पर सुमन लता द्वारा विद्यालय को अढ़ाई लाख रुपए राशि का सोलर सिस्टम भेंट किया गया। प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने सुमन लता परिवार द्वारा स्कूल को भेंट किए सोलर सिस्टम के लिए आभार जताते हुए कहा कि ये समाज के लिए प्रेरणा दायक है द्यप्रधानाचार्या ने कहा सुमन लता ने कि इस विद्यालय की स्थापना के बाद अपने लम्बे कार्यकाल में एक एक ईंट से स्कूल में नया निर्माण होते देखा हैद्यशिक्षा के प्रति निष्ठावान रह एक ही स्कूल में 27 वर्ष की सेवाएं काबिले तारीफ है,ऐसे शिक्षक बिरले ही होते हैंद्य सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक परिवार के बाद अगर किसी ने विद्यालय को इतनी बड़ी दान राशि (सोलर सिस्टम लगवाया है) भेंट के लिए सुमन लता नारंग परिवार है बधाई का पात्र है। समारोह में सुरेंद्र सिंह बेनीवाल, मदन लाल गोदारा, महेश सुथार, शशिकांत शर्मा, लक्ष्मी मीणा, पुष्पा शर्मा ,प्रियंका स्वामी, चेतना आर्य अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी विचार रखते हुए उनके कार्यकाल को अति उतम बतायाद्य इस अवसर पर सुमन लता के पुत्र आशीष नारंग, पुत्रवधू अर्पणा, पुत्री कृति एवं दामाद सुनील सहित अन्य लोग मोजूद थे । समारोह का मंच संचालन अग्रसेन, श्रीमती रजनी जैन और कविता पारीक ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।