हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू का धुआंधार जनसंपर्क के तहत गुरुवार को अनेको चुनावी सभाओं को संबोधित किया। गुरुवार को अमित रामप्रताप सहू द्वारा करतारपुर कॉलोनी, नंदराम की ढाणी, गुरुसर, 9 एसएसडब्लू, 7 एसएसडब्लू, 10 केएसपी, 14 केएसपी, 13 केएसपी, भुनावाली ढाणी एवं मुंडा में जन सभाओ को संबोधित किया। साथ ही पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने नवा, 6-8 एलएलडब्लू, चंदडा, सतीपुरा, गाहड़ू, चक बूड़ सिंह वालाज़ ढालिया में जनसंपर्क किया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हनुमानगढ़ 10 साल पीछे जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजकीय संपत्ति को बेचकर करोड़ का भ्रष्टाचार शहर में हुआ है और अब वह भ्रष्टाचार गांव में फैलने का काम भी शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझते हुए सैकड़ो पक्के खा लो नहर सहित ऐसे कार्य करवाए हैं जो हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान के किसानों के लिए जीवन दायिनी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ावा दिया है। प्रदेश का किसान भी एक-एक खाद के कट्टे के लिए पुलिस की लाठी खाने को मजबूर है। कांग्रेस सरकार ने पिछली बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई विकास का काम नहीं किया है। पिछली सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह कर वाहवाही लूटने का काम किया है। इस सरकार के राज में न केवल महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न बढ़ा है, बल्कि दूसरे अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में गुंडाराज हो गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।