हनुमानगढ़। राजीव गाँधी युवा मित्र संघर्ष समिति ने गुरूवार को राज्य सरकार के विरूद्ध राजीव गांधी युवा मित्र इंटरनैशिप कार्यक्रम को बंद करने के विरोध में रोष मार्च निकालकर जिला कलैक्ट्रैट पर जोरदार प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021-22 में राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत 5000 की संख्या में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत राजीव गांधी युवा मित्र शहरी क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज ढाणियों तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए आमजन से घर जाकर सीधा संवाद करने का कार्य करते थे और आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करते थे जिसका परिणाम यह रहा की राजस्थान में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच पाया।
वर्तमान मुख्यमंत्री ने सभी राजीव गांधी युवा मित्र विकसित भारत संकल्प यात्रा शिवरों में मोदी जी की गारंटियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार लगे हुए थे। दिनांक 25 दिसम्बर 2023 की शाम को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक महोदय द्वारा आदेश क्रमांक एफ 26.1(69)/डीईएस / आरवाईएमपी / 2023/24/300 जारी किया गया जिसमें राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाता है जिससे हम युवाओं के साथ बहुत ही कुठाराघात हुआ है। समस्त यवा मित्र मुख्यमंत्री को बताया कि राजीव गांधी युवा मित्रों के 5000 परिवारों का रोजगार इस प्रकार से छीन लिया जाता है तो यह परिवार सड़क पर आ जाएंगे और उनकी आमदनी का जरिया उनसे छिन जाएगा। इसलिए आपसे उन 5000 परिवारों की तरफ से मांग है कि समस्त युवा मित्रों की इंटर्नशिप कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का कार्य कराएं।
राजीव गांधी युवा मित्र आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी सरकार के साथ में मिलकर युवा मित्र हमेशा ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ में कार्य करेंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयां देने का प्रयास करेंगे साथ ही राजीव गांधी युवा मित्रों को संविदा कैडर में शामिल किया जाए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहा कि एसएफआई मुख्यमंत्री से पुरजोर मांग करता है कि राजीव गांधी युवा मित्रों को बहाल किया जाये और एसएफआई हनुमानगढ युवा मित्रों के आंदोलन को़ समर्थन करता है और इस आंदोलन में इनके साथ है। इस मौके पर यश चिलाना, मोहित कुमार, रमेश, कृष्ण, कौशल्या, हेमन्त, राजेश कुमार, लाभचंद प्रीतो, राकेश, नवीन, शोभारानी, राजीव, इन्द्रपाल, महेन्द्र कुमार व अन्य राजीव गांधी युवा मित्र मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।