आप कार्यकर्ताओ का भूमि विकास बैंक के समक्ष धरना आठवे दिन भी जारी

0
317
दिनों दिन बढ़ रही है पीड़ित किसानों की संख्या
हनुमानगढ़।नोहर क्षेत्र के किसानों की जमीन की नीलामी रदद्  करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जंक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के समक्ष शुरू किया गया धरना बुधवार आठवे दिन भी जारी रहा।धरने पर आप कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार व बैंक प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों की जमीन निलामी के खिलाफ आक्रोश जताया।आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि बैंक द्वारा नोहर क्षेत्र के केवल 22 किसानों की भूमि की नीलामी नही की जा रही है अन्य क्षेत्रों के काश्तकारों की भी जमीन की नीलामी की तैयारी की जा रही है।बेनीवाल ने बताया कि अब तक अन्य अन्य क्षेत्रों के 9 किसान हमसे संपर्क कर चुके है जिन्हें बैंको द्वारा नोटिस दिए गए है जिनमे से पांच काश्तकारों को भूमि विकास बैंक द्वारा ही नोटिस दिए गये है और  4 को अन्य बैंको द्वारा इस तरह से उन किसानों की फेरहिस्त दिनों दिन बढ़ रही है जिनकी जमीन की नीलामी कर उनसे रोजगार का साधन छीनने की तैयारी की जा रही है।बेनीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की जमीन की नीलामी रोकने के साथ साथ उन राजनेतिक पार्टियों की असलियत भी सबके सामने लाने का काम करेगी जो किसानों का कर्ज माफ करने व किसानों की आय दुगुनी करने जैसे बड़े बड़े वादे कर  सत्ता में आई।।इस दौरान सुरेंद्र बेनीवाल,दुनिराम, हंसराज बाना, बंसीलाल शर्मा, राजकुमार गर्ग,सलीम खान,सुल्तान पोहड़का,दीपक रेगर,बनवरीरा लाल,गोपाल वर्मा,विकास वर्मा,सुभाष पारीक,अशोक सिंधी,करनैल सिंह,राजेन्द्र रैगर,भूप सिंह,रामप्रीत झा,राजकुमार मेघवाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।