हनुमानगढ़ । जिला भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू जिला कमेटी हनुमानगढ़ ने केन्द्रीय श्रम संगठनो के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के तहत टाउन के कृषि उपज मंडी समिति के सामने व एफसीआई गोदाम के आगे धरना दीया एवं सभा की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह, जिला उप सचिव कामरेड बहादुर सिंह चौहान, कामरेड बसंत सिंह, कामरेड हरजी वर्मा, कामरेड राकेश बजाज, कामरेड मेजर सिंह, का अरविंद मुंशी,शोपत राम,जीत कोहला, कामरेड अनिल मिश्रा, जितेंद्र दास, कामरेड़ जगतार सिंह, कामरेड मिथिलेश सिंह ने की । कामरेड बहादुर सिंह ने बताया कि सभी श्रमिक संगठनों, औद्योगिक फेडरेशनो सहित बैंक, बीमा, रक्षा, इस्पात और बीएसएनएल, रेल,तेल सहित सभी सार्वजनिक संस्थाओं के कर्मचारी संगठनों, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों द्वारा मोदी भाजपा सरकार की मजदूर, किसान एवं जन विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है । और मोदी भाजपा सरकार द्वारा कोरोनावायरस का अनुचित लाभ उठाते हुए देश के अरबपतियों अंबानी, अडानी सहित सभी काॅपोरेट घरानों एवं पूंजीपतियों के हित में देश के मजदूर, किसानों और मेहनत कश जनता के लिए चौतरफा हमला बोल दिया है । मोदी ने तमाम सवैधानिक, लोकतांत्रिक एवं संसदीय परंपराओं का उल्लंघन करके विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में मजदूरों व किसानों को बर्बाद करने के लिए लाए गए कानूनों को येन केन प्रकारेण पारित कराकर देश की खेती को निजी घरानों को बेचने तथा किसानों व श्रमिकों को गुलाम बनाने का काम करके लोकतंत्र की हत्या की है, इन परिस्थितियों में देश के सभी श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में तथा देश की गरीब मेहनतकश जनता मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, खेत मजदूर महिलाओं के जिन मुद्दों को लेकर आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है । आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है, जिसमें आयकर की श्रेणी से बाहर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 7500 जमा, अगले 6 माह तक हर मजदूर व्यक्ति को हर महा 10 किलो अनाज, दाल, तेल व अन्य राहत निशुल्क प्रदान करना, ग्रामीण क्षेत्रों में लागू मनरेगा योजना का विस्तार करते हुए साल में 200 दिन का काम और बढ़ी हुई मजदूरी देना, शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गारंटी कानून बना रोजगार दो, अथवा बेरोजगारी भत्ता दो, सभी किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी काले कानून वापस लो, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रत्येक फसल की खरीद की गारंटी दो, इन 12 मुद्दों को लेकर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र जिला कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा आज एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में अपना समर्थन दिया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।