जिला समाप्ति के 2 महीने पश्चात वरिष्ठ नागरिकों का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी

5

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर जिला समाप्ति के 2 महीने पूर्ण होने के बाद आज वरिष्ठ नागरिकों 59वे दिन धरना प्रदर्शन किया एवं जिला को बहाल करने की मांग की जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को काला दिवस मनाने के पश्चात् स्वैच्छिक शाहपुरा बंद एवं जेल भरो आंदोलन के बाद आज लगातार 59वे दिन वरिष्ठ नागरिकों ने सरकार एवं विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाये जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत 1 मार्च को 59 वे दिन वैष्णव समाज के लोगों द्वारा धरना दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक रघुनाथ वैष्णव मिश्री दास वैष्णव भीम वैष्णव भगवानदास वैष्णव सतीश वैष्णव बृजेश वैष्णव रमेश चंद्र वैष्णव बसंती लाल वैष्णव शांतिलाल वैष्णव दशरथ वैष्णव सियाराम वैष्णव माधव दास वैष्णव आत्माराम वैष्णव राम गोपाल वैष्णव ओम प्रकाश वैष्णव प्रहलाद वैष्णव पप्पू वैष्णव अमित वैष्णव रामप्रसाद वैष्णव योगेंद्र वैष्णव जुगल किशोर वैष्णव रमेश वैष्णव सियाराम वैष्णव राम प्रसाद वैष्णव रमेश वैष्णव आदि मौजूद थे। वरिष्ठ नागरिक रघुनाथ प्रसाद वैष्णव ने बताया कि रियासत कालीन शाहपुरा में उदयपुर और अजमेर के बीच में शिक्षा के क्षेत्र में हाई सेकेंडरी स्कूल सिर्फ शाहपुरा में थी और रियासत काल से ही शाहपुरा का अपना एक महत्व रहा है और जिला हटाकर सरकार ने कुठाराघात किया है और सभी समाजजन इसकी निंदा करते हैं। दुर्गा लाल जोशी ने कविता के माध्यम से राज्य सरकार को जिला बहाल करने का आव्हान किया। अधिवक्ता अनिल शर्मा ने सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद भी शाहपुरा को जिला नहीं बनाकर और अपने प्रभावित नेताओं के जिलों को रखकर भेद भावपूर्ण राजनीति का उदाहरण पेश किया है। संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि जेल भरो आंदोलन में प्रशासन की तरफ से जो कमियां रही उनको बताया सरकार से जल्द जिला बहाली की अपील करते हुए कहा कि शाहपुरा सभी मापदंडों जनसंख्या विधानसभा मुख्यालय से दूरी सभी मापदंडों को पूरा करता है फिर भी जिले को हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान राम प्रसाद जाट अनिल शर्मा आशीष सूर्य प्रकाश सुखवाल रामेश्वर लाल खटीक राजू उस्मान छिपा पालीवाल आशीष भारद्वाज किशन खटीक सोहेल खान राहुल पारीक कुलदीप सिंह ताज मोहम्मद प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।