अस्पताल को बचाने के लिए धरना जारी, लैब टैक्नीशियनों ने दिया धरने को सर्मथन

0
381

हनुमानगढ़। जिला अस्पताल के सामने जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 14 वें दिन लैब टेक्नीशियन ने धरने का समर्थन किया। गुरुवार को धरने पर हैप्लीकॉपटर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण कर उनकी आत्मिक शांति की कामना की। इसी के साथ गुरुवार को धरने पर शोक स्वरूप किसी भी तरह की नारेबाजी न करते हुए मौन रखकर उक्त जिला अस्पताल टाउन में ही रखने की मांग की। इस मौके पर लैब टैक्नीशियन महेन्द्र गर्ग, गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, संदीप ढिल्लो, नरेश कुमार, रविन्द्र, रामेश्वर, राजू बब्बर, गुरजीत सिंह, राहुल, गुलाम, जसविन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, मुस्तफा खान, सिकन्दर बराड़, इन्द्र वर्मा, जसवीर सिंह, सलामत, दलीप, मोहन लाल, कुलदीप सिंह, संदीप मोहम्मद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।