हड्डा रोड़ी बनाने के विरोध में 17 वें दिन धरना जारी

0
189

हनुमानगढ़ । हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वारा आज गांव कोहला में नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा आबादी के पास हड्डा रोड़ी बनाने के विरोध में 17 दिन भी धरना जारी रहा । धरने पर ग्रामीणों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । कल हुई शान्ति पूर्व रोष रैली में पधारे सम्पूूर्ण ग्रामवासीयो,पुलिस प्रसाशन का सघर्ष समिति ने धन्यवाद किया । जिन्होने रोष रैली को सफल बनाया । इस मौके पर सघर्ष समिति के संरक्षक हरी राम सुथार ने कहा जिला प्रसाशन बदले कि भावना को लेकर गांव में अतिक्रमण के नाम पर ग्रामवासीयो के भयभित कर रहा है । गांव कोहला के लोग जिला प्रसाशन कि इन गिदड़ धमकियो से डरने वाला नही । हमारा एक ही मकसद है गांव कोहला से हड्डा रोड़ी को हटाना है जिसके लिये हमें जो कुर्बानी देनी पड़े तैयार है । संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया जिला कलक्टर ने हमें एक सप्ताह का समय दिया है  तब तक हम शान्ति पूर्व धरना देगे इसके बाद सधर्ष समिति कठोर फैसले लेकर अन्दोलन को तेज करेगी, जिस कि समस्त जुम्मेदारी जिला प्रसाशन कि होगी । इस मौके पर नरसी राम सुथार, जगजीत सिंह सिरान,भादर राम यादव,श्रवण गोदारा,प्रेम राज नाई ,भादर कासनीया,विनोद कुमार नाई,पृथ्वीराज शर्मा, नोपाराम नाथ,इन्द्रा देवी,शारदा, माया, अन्जू, सरोज, सुमि़त्रा, कलावन्ती, कमला देवी आदि मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।