76 वें दिन धरना जारी

0
175

हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ  जिला अस्पताल को स्थानात्रंण करने के विरोध को लेकर लगातार जिला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज 76वें दिन भी जारी रहा । आज धरने पर प्रोपट्री डीलर एसोसिऐशन के सदस्य धरने पर बैठे । इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य सुशील सारस्वत ने कहा हनुमानगढ़ टाऊन का ईकलोता जिला सरकारी अस्पताल जो लगभग 45 साल पूराना है और इस क्षेत्र कि सेवा कर रहा हैए जिसे यहा के स्थानिय विधायक व चन्द लोग अपने सवार्थ के लिये यहा से नवां बाई पास पर बन रहे मैडिकल कॉलेज में स्थानात्रित करने का प्रयास कर रहे है जो बिलकुल ही गलत है । जिला असपातल को बने लगभग 45 वर्ष हो गये,  इस में शहर के भामाशाहो द्वारा दान देकर निर्माण करवाया गया था,  धीरे धीरे इस अस्पताल का विस्तार होता गया डाक्टरो को लाया गया । धीरे धीरे बैड भी बढे । आज 330 बैड का अस्पताल बन गया । केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के नियमों के अनुसार 300 बैड वाले जिला अस्पताल पर मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किया जाता है और इसी बेस पर हनुमानगढ़ को मैडिकल कॉलेज मिला,  जिसका निर्माण पहले टाऊन सतीपुरा बाईपास पर बनाने का निर्णय हुआ था, फिर इसे नवां बाईपास पर बनाने का निर्यण के साथ काम को चालु किया गया । मैडिकल कॉलेज के  साथ ही शहर के चन्द लोगो कि जमीने होने पर अपना फायदा देखते हुए जिला अस्पताल को भी वहा पर स्थानात्रण करने का प्रयास किया जा रहा है । इस से पूर्व जिला अस्पताल को 6 मंजिला बनाने व 120 करोड़ रूपये के बजट  इस जिला अस्पताल के विस्तार करने के लिये बजट पास हुआ था । लेकिन अब इस जिला अस्पताल को वहा पर ले जाया  जा रहा है जो  बहुत ही निंदनीय है, इस लिये हमारी मांग को राज्य सरकार व यहा के स्थानिय विधायक  इस जिला अस्पताल को सम्बद्व बेस अस्पताल मानते हुए मैडिकल कॉलेज के साथ जोड़ कर रखा जाये ।  इस मौके पर प्रोपट्री डीलर एसोसिऐशन के सदस्य विनोद सैनी,जीतराम,मगत राय,नत्थू सिंह,विनोद स्वामी,कृष्ण भट,सुशील सारस्वत,विजय स्वामी,विष्णू शर्मा,बृज लाल,धनश्याम, लखा सिंह,श्योपत स्वामी,प्रमोद तिवाड़ी,संदीप चावला,हीरा राम भाट,रामजस, महैन्द्र मोहन,राजेन्द्र वर्मा, जगदीश स्वामी,वेद नागपाल,पवन मुजाल आदि धरने पर बैठे ।  जिनका सधर्ष समिति के देवेन्द्र पारीक नत्थू सिंह, हरी खदरीया, जगदीश साई, प्रदीप एरी, सुशील जैन,बलकरण सिंह, बन्टी मिढ़ा, नबाब खा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, गुरमेल सिंह ढिल्लो, ने धरने पर बैठे सदस्यो ने माला पहनाकर स्वागत किया । उपस्थित लोगो ने जिला प्रसाशन,विधायक व पीएमओ के खिलाफ नारे बाजी कि ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।