देवनारायण मंदिर से चोरी चांदी के छत्र बरामद

0
166

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के ढीकोला उप तहसील क्षेत्र में भगवान देवनारायण के मंदिर से चोरी चांदी के छत्र चोरों से बरामद कर लिए गए ढिकोला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।शाहपुरा पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि ढिकोला चौकी के प्रभारी धारा सिंह गुर्जर कॉन्स्टेबल राजेश कुमार मीणा ,राजाराम धाकड़ के प्रयास से तीन चोरों से चोरी के चांदी के छत्र बरामद किए गए।जानकारी के अनुसार 8 अगस्त 21 को देवनारायण मंदिर से चांदी के छत्र चोरी हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट जामुनिया देवनारायण मंदिर के भोपा महादेव गुर्जर द्वारा दी गई।ढिकोला चौकी पुलिस द्वारा 12 अक्टूबर 21 को बेगू जेल से प्रोटेक्शन वारंट के द्वारा विकास पिता भुवाना बांछड़ा, अविनाश बांछड़ा एवं विकास पिता कैलाश बाछडा तीनों पिपलिया गांव मनासा नीमच निवासी को गिरफ्तार कर तफ्तीश की गई और 7 दिन का रिमांड लिया गया जिसमें मंदिर में चोरी कबूली और चांदी के छत्र बरामद हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 गिरफ्तार किया और ऐसीजेएम न्यायालय मैं पेश किया जहा अपराधियों को जेल भिजवा दिए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।