प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माताजी मंदिर में हुई चोरी का माल बरामद

836

घटना में उपयोग लिया गया वाहन जब्त।

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा गत् सात दिसंबर को को धनोप माताजी मंदिर में घुसकर अज्ञात चोर करीबन 40 किलोग्राम चांदी मंदिर से चुरा कर ले गए जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 173/20 धारा 457, 380 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दिनांक 17/12/2020 को गिरफ्तार किए गए मुलजीमान अशोक उर्फ अखियां गरासिया व मोतीराम, लालाराम गरासिया से थानाधिकारी भागीरथ सिंह द्वारा अनुसंधान किया गया तो उक्त तीनों मूलजीमानो ने चोरी का माल अहमदाबाद में सुरेश सोनी को बेचना बताया। जिस पर थानाधिकारी भागीरथ सिंह कनि0 नौरत मल शर्मा, नेतराम कानी0 1549 बनवारी लाल कानी0 1798 बनवारी लाल 1695 की एक टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मैं गिरफ्तार सुधा मुलजीमान 1.मोतीराम पिता कालाराम जाती गरासिया निवासी मालप थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही। 2.लालाराम पिता कालाराम जाति गरासिया निवासी मालप थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही। 3. अशोक पिता हुसा जाति गरासिया निवासी मालप थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही से पूर्ण अनुसंधान किया जिसमें जानकारी में आया कि मुलजिम अशोक व मोती ने धनोप माता जी शक्तिपीठ में चांदी के मुकुट व अन्य चांदी के बारे में गहन अनुसंधान किया तो अशोक व मोती ने बताया कि माताजी के मंदिर में चोरी की गई चांदी का हमने अहमदाबाद में सुरेश सोनी को बेचना बताया। इस सूचना पर गठित टीम द्वारा मुलजीमानो की सूचना पर अहमदाबाद पहुंच कर सुरेश सोनी पिता शांतिलाल सोनी उम्र 46 साल निवासी गोयली थाना कोतवाली जिला सिरोही हाल न्यू मणीनगर अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर प्रकरण में माल मशरूका चांदी 14 किलो 487 ग्राम बरामद की सुरेश सोनी ने मुलजीमानो से माल लेकर इसको गला कर चांदी की सिल्लीयां बना ली थी वहीं चांदी की सिल्लीया बरामद हुई है।
मुलजिम सुरेश सोनी का अपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया तो पता चला कि उक्त आरोपी काफी वर्षों से चोरी का माल लेकर बेचता है व कहीं चोरी करने वाले अपराधियों से इसका संपर्क है इसके खिलाफ 2017 में 4 प्रकरण चोरी में सहयोग कर माल खरीदने के प्रकरण दर्ज है व एक प्रकरण हत्या सहित डकैती में उक्त आरोपी मुलजिम है उक्त मुलजिम अय्याश किस्म का व्यक्ति है व अपनी अय्याशी करने के कारण चोरी का माल खरीदना बेचना करता है इसके मोबाइल में
1.कुलू बाई देवी टेंपल कोलाहर महाराष्ट्र। 2.बालाजी मंदिर डीडगांव महाराष्ट्र।  3.गोदेश्वरी माता मंदिर गोदेगांव महाराष्ट्र।
4.काल भैरवनाथ मंदिर अंगद गांव महाराष्ट्र।  के मंदिरों के फोटो मिली है तफ्तीश से यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त सुरेश सोनी उक्त चोरों को मंदिरों के संबंध में जानकारी देता था। मुलजिम अशोक उर्फ अखियां काफी बदमाश नकबजन है अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि इसके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें एक प्रकरण बैंगलोर जैन मंदिर में 38 किलो चांदी 1 किलो सोना उसने चोरी किया था। एक प्रकरण जैसलमेर जिले में भादरिया राय माता जी मंदिर में इसने 35 किलो चांदी चोरी की थी व एक प्रकरण पाली जिले में रोहट थाने के पास एक मंदिर में 22 किलो चांदी चोरी की थी। इस प्रकार मुलजिम मंदिरों में चोरी करने का आदमी है व अन्य प्रकरण भी आसपास सिरोही जालौर पाली में चोरियां करने के दर्ज है उक्त अशोक स्वयं रेकी करने नहीं जाता हैइसके गांव के आसपास के लोग पत्थर तराशने का काम करते हैं जो विभिन्न राज्यों में जिलों में काम करते हैं वहां काम करने वाले मजदूर अशोक उर्फ अखियां को मंदिर की जानकारी देते हैं। तब दो व्यक्ति उक्त मंदिर की खेती करने जाते हैं उनसे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही अशोक उर्फ अखियां चोरी करने जाता है। यह सब वार्तालाप प्रेस कॉन्फ्रेंस मीटिंग फुलिया थाना में हुई जिसमें एडिशनल एसपी शाहपुरा विमल सिंह नेहरा, डिप्टी सीईओ शाहपुरा भरत सिंह, फुलिया थाना अधिकारी भागीरथ सिंह, प्रेस मीडिया मौजूद रहे। घटना में उपयोग लिए गए वाहन नंबर RJ-27-TA-5315 फोर्स क्रूजर को जप्त कर लिया गया तथा आरोपी सुरेश सोनी को थाना अधिकारी भागीरथ सिंह ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया। आरोपी को 3 दिन के लिए पीसी रिमांड पर लिया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।