सरकारी आईटीआई में सुविधाओं का भंडार: खड़गावत

0
40

हनुमानगढ़. राजकीय आईटीआई हनुमानगढ़ प्रबंध समिति के चेयरमैन बनने पर उद्योगपति शिवरतन खड़गावत का भटनेर किंग्स क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में शिवरतन खड़गावत के प्रबंधकीय कौशल की सराहना की गई और उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खड़गावत ने कहाकि जो भी जिम्मेदारी मिली है, बेहतर करने का प्रयास किया है। भले वह आईटीआई चेयरमैन हो या फिर गोशाला या फिर अन्य संगठनों में बतौर पदाधिकारी। हमने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की और उसके परिणाम भी आए। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने फिर उन्हें इस पद पर सेवा करने का मौका दिया है।
उद्योगपति शिवरतन खड़गावत ने कहाकि अपनी टीम पर भरोसा करना, उन्हें सदैव प्रोत्साहित करना और संस्थान के विकास को लेकर समर्पित व ईमानदारीपूर्वक प्रयास करना ही दक्ष नेतृत्व के लक्षण हैं। इसी से आप सफलता का सोपान तय कर सकते हैं। उन्होंने सरकारी आईटीआई में दी जा रही सुविधाओं से आम परिवार के बच्चों को फायदा पहुंचाने के लिए समाज को आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के सेवा प्रकल्पों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे आगे बनाए रखने की उम्मीद जताई।
जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि शिवरतन खड़गावत हनुमानगढ़ औद्योगिक जगत के गौरव हैं। इनसे हमेशा कुछ खास करने की प्रेरणा मिलती रहती है। सरकार ने बेहतरीन निर्णय किया है। खड़गावत के नेतृत्व में सरकारी आईटीआई फिर बुलंदियां छूएंगी।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहाकि खड़गावत भले इंसान हैं। साफगोई से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। ईमानदारी व लगन से जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए विख्यात हैं। इसलिए सरकार ने उचित व्यक्ति का चयन किया है। इससे सरकारी आईटीआई के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।