Stock Market Highlights: शेयर बाजार में धूम, इन 2 कारणों से आई धुआंधार तेजी

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450.47 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और बीएसई के 4086 शेयरों में कारोबार बंद हुआ जिसमें से 2395 शेयरों में तेजी रही है।

105

घरेलू शेयर बाजारों में नए साल की शानदार शुरुआत हुई है। साल की पहली निफ्टी (Stock Market Highlights) की एक्सपायरी पर सेंसेक्स 1500 अंकों की तेजी के साथ 80,000 के पार पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 24,200 के पार निकल गया था यानी कि बाजार एक रेंज से बाहर निकलकर ब्रेकआउट दिखा रहे थे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी देखने को मिली है। आज ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व सबसे टॉप गेनर रहा है और बजाज फाइनेंस दूसरे स्थान पर है। मारुति सुजुकी, टाइटन, एमएंडएम, इंफोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है। केवल सन फार्मा का शेयर ऐसा रहा जो गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें: Welcome 2025: पूरी दुनिया से क्यों अलग है चीन का NewYear? जानें नए साल का पूरा इतिहास

निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति और श्री राम फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है और गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों का नाम है।

बाजार में तेजी के कारण

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि अगली मीटिंग में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
  • फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी। इससे भारतीय भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ने की उम्मीद है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

बीएसई का मार्केट कैप
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450.47 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और बीएसई के 4086 शेयरों में कारोबार बंद हुआ जिसमें से 2395 शेयरों में तेजी रही है। 1574 शेयरों में कमजोरी रही और 117 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ क्लोज हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।