संवाददाता भीलवाड़ा। फूलियां कलां उपखण्ड क्षेत्र के तसवारिया बांसा गांव मे बीती रात को चोरो ने अलग अलग जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया | चार मंदिर व सरस डेयरी से चोर करीबन 2 लाख रूपये चांदी के जेवरात चुरा कर ले गये | एक ही रात मे अलग अलग जगहो पर चोरी की घटनाओ से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है , बीती रात को चोरो ने मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर मे माताजी का चांदी का मुकुट, बिजासण माता मंदिर से चांदी का छत्र, आँखे, मुकुट व दान पात्र से नगदी, तेजाजी मंदिर व देवनारायण मंदिर का दानपात्र तोडकर नगदी चोरी कर ले गये| इस पर पुजारीयो ने चोरी की सुचना आसपास के लोगों को इस वारदात की सुचना दी | मंदिरो मे चोरी की खबर कुछ ही देर में गांव मे फेल गई | इस पर बडी संख्या मे ग्रामीण मंदिरो मे पहुंचे | साथ ही सरस डेयरी संचालक शंभु जाट ने बताया की डेयरी के शट्टर के ताले तोडकर एक कार्टुन घी व कुछ नगदी चुरा कर ले गये | घनश्याम पुत्र कैलाश सेन के मकान की झाली तोडने का प्रयास किया | ग्रामीणो ने घटना की सुचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस अधिकारी मय जाप्ता मंगलवार सुबह गांव मे पहुंच कर घटनास्थलो का मुआयना कर जाँच शुरू की |
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।