रेलवे स्टेशन बाउंड्री में हुई भगवान  शिव की मूर्ति  स्थापना

0
143
संघ सदस्यो ने हवन यघ में आहुतियां डाल की क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना
हनुमानगढ़।महाशिवरात्रि संघ हनुमानगढ़ की ओर से मंगलवार को जंक्शन स्थित रेलवे स्टेशन की बाउंड्री में भगवान शंकर की मूर्ति की स्थापना की गयी।मूर्ति स्थापना से पूर्व आयोजित हवन यघ में मुख्य यजमान संघ के सचिव प्रकाश तंवर,सदस्य अशोक व्यास, स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह,सफाई निरीक्षक नरेंद्र मीणा,मनोज मोदी आदि द्वारा सपत्नीक आहुतियां डाल विश्व शांति व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।हवन यघ के पश्चात हलवा पूरी व सब्जी का भंडारा लगाया गया।पंडित राकेश जोशी ने शिव कथा का वर्णन विस्तार से किया गया। संघ के सचिव प्रकाश तंवर ने बताया कि रेलवे बाउंड्री में पूर्व में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा खण्डित हो चुकी थी जिसकी पुनर्स्थापना की गई है।कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजू बाबा,कैलाश बेताब,मनोज मोदी,पवन पंछी,प्रवीण जैन,सन्नी,मनीष आदि का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं