जड़ी बुटियों व खाद्य सामग्री से बनाई भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा, पूजन के बाद किया विर्सजन

0
342
हनुमानगढ़। टाउन के रघुनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव के समापन से पहले शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। उक्त पूजा में मंदिर पुजारी गणेश शर्मा द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया जिसे प्रत्येक यजमान ने अपने समक्ष रखकर पूजन किया। पूजारी गणेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव का आयोजन मन्दिर प्रांगण में किया गया जिसके तहत रोजाना खाद्य सामग्री से भगवान श्री गणेश की बनी नई प्रतिमा का पूजन किया गया और आज समापन से पूर्व प्रतिदिन बनी मिट्टी की प्रतिमाओं का विशेष पूजन किया गया। उन्होने बताया कि यह प्रतिमा जड़ी बुटियों सहित खाद्य सामग्री के द्वारा बनी हुई है जो जल में आसानी से घुल जायेगी। उन्होने बताया कि शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर मन्दिर समिति द्वारा हर वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है परन्तु इस बार नवाचार के तहत उक्त मूर्तियों का निर्माण किया गया। पूजन के पश्चात मन्दिर समिति अध्यक्ष रमेश छाबड़ा व सचिव रोशनलाल प्रभाकर ने सभी यजमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।