क्रांतिकारी ठाकुर केसर सिंह बारहठ की जन्मस्थली देव खेड़ा से भगवान चारभुजा नाथ की मूर्ति चोरी

473

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में डाबला कचरा पंचायत के देवखेड़ा गांव में भगवान चारभुजा नाथ की मूर्ति को बीती रात्रि में चोरों द्वारा उठाकर ले जाने का मामला सामने आया जानकारी के अनुसार पूरे भारतवर्ष के एवं राजस्थान के क्रांतिकारी ठाकुर केसर सिंह बारहठ की जन्मस्थली देवखेड़ा गांव में चोरों के द्वारा अर्दरात्रि में लगभग 200 वर्ष पुरानी एवं क्रांतिकारी के परिवार द्वारा स्थापित मूर्ति को चुरा कर ले जाने का मामला शाहपुरा पुलिस थाना में दर्ज हुआ जिसके अनुसार प्रातः काल अलसुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो गर्भ ग्रह में मूर्ति नदारद थी मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही पूरा गांव एकत्रित हो गया और और धर्म स्थान से चोरी पर आक्रोशित हुए मौके पर पुलिस पहुंची और साक्ष्य जुटाए पुजारी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।