सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियो का प्रदेशव्यापी मांग सप्ताह जारी

0
215
मांगो व ज्वलंत समस्याओ के समाधान के लिए सेवानिवृत कर्मचारी डिप्पो में बैठे है धरने पर
हनुमानगढ़।सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियों की मांगो व  ज्वलंत समस्याओ के समाधान न किये जाने के विरोध में 18 से 22 जनवरी तक मनाये जा रहे प्रदेशव्यापी मांग सप्ताह के तहत आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसियेशन सदस्यो का जंक्शन स्थित रोडवेज डिप्पो में बुधवार भी जारी रहा।यूनियन सदस्यो ने  वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।संगठन के जिला अध्यक्ष देवदत्त स्वामी ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारी अपनी मांगों व समस्याओ के बारे में राज्य सरकार को ज्ञापन,धरने,प्रदर्शन के माध्यम से कई बार अवगत करवा चुके है परंतु कोई कार्यवाही नही हुई जिसके चलते संगठन सदस्यो में सरकार के प्रति आक्रोश है।उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया परिलाभों का भुगतान करने,अधिश्रम भत्तों की लेखापरीक्षा आगार स्तर पर करवाने, 53 माह के बकाया सेवानिवृति परिलाभों का भुगतान करवाते हुए प्रतिमाह कमसेकम एक माह के सेवानिवृति परिलाभों के भुगतान की स्थायी व पुख्ता व्यवस्था करने,मोटर ट्रंसपोर्ट वर्क्स एक्ट 1961 के बाध्यकारी प्रावधानों को आधार मानते हुए अधिश्रम भत्तों की गणना करते समय अंकेक्षण के नाम पर की जाती रही कटौती को बंद करने,सेवानिवृत कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए पारदर्शी,ठोस व व्यवहारिक योजना लागू करने,जीवन साथी सहित मिलती रही निशुल्क यात्रा पास सुविधा कर्मचारी की मृत्यु उपरांत भी जीवन साथी के लिए जारी रखने,जीपीएफ पेंशनर्स की ग्रेज्युटी की अधिकतम सीमा नियमानुसार जनवरी 2007 से 10 लाख व अक्टूबर 2017 से 20 लाख रुपए करने,कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा अनुचित एवम अवैध तरीके से परिवार पेंशन योजना 1971 में जमा अंशदान की राशि को लौटना बन्द कर दिया है को शुरू करवाने,राज्य सरकार के पेंशन नियमो समय समय पर होते रहे संशोधनों का रोडवेज के पेंशन विनियम में समावेश करते हुए अप टू डेट पेंशन नियम प्रसारित करते हुए समावेश के अभाव में लाभ से वंचित रहे सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रकरणों का पुनरावलोकन करवाने, मुख्यालय के 9 नवम्बर के आदेश की पालना में सभी सेवानिवृत चालको, परिचालकों के रात्रि व दिन के बहीगर्मन भत्ते को 2 अक्टूबर 1997 से पुनरक्षित कर सेवानिवृति दिनाक तक की अंतर राशि के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाना आदि हमारी मुख्य मांगे है जिनको पूरा करवाने के लिए संगठन द्वारा गांधीवादी तरीके से प्रदेशव्यापी मांग सप्ताह मनाया जा रहा है।इस दौरान देवदत्त स्वामी, कामरेड रामकुमार चन्देल,गुरचरन सिंह,नेकीराम,भाद्रराम,लक्ष्मण सिंह,कृष्ण,सुरजीत सिंह, सुखमंदर सिंह,प्रेम सिंह,गुरचरन सिंह,जरनैल सिंह,रमेश लोहिया,केहर सिंह मान आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।