प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन को मनायेगे सामाजिक सप्ताह के रूप में

0
141

हनुमानगढ़। एनएसयूआई हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के जन्मदिवस को सामाजिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को पहले दिन एनएसयूआई छात्र नेता सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में सार्वजनिक वाटिकाओं को पौधारोपण एवं टाउन फाटक गौशाला में गौसेवा की गई।  सद्दाम हुसैन ने बताया कि कार्यकर्ता पूरे सेवा सप्ताह के तहत 110 पौधों का रोपण कर उनकी सार संभाल करेगे। इसी के तहत शनिवार को टाउन फाटक गौशाला में गौसेवा कर गौमाता के लिए गुड़ भेंट किया गया व हरा चारा गौमाता को डाला गया। उन्होने बताया कि ठण्ड की सर्द रातों में गौमाता के अच्छे स्वास्थय के लिए गुड़ बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि एनएसयूआई छात्र हित में सदैव अग्रसर है और बिना किसी जाती व धर्म के भेदभाव के 36 कौमों को साथ लेकर छात्र हित में कार्य करने वाला संगठन है। इस मौके पर सद्दाम हुसैन, अरुण कांडा,मसूक खान,अमित भादू,भीम चौधरी ,सुधीर प्रताप,इंसाफ खान,जाकिर सिला,पवन कुमार,समीर खान,नसीब, जुमे खान,फल्कशेर, एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।