महावीर मीणा- शाहपुरा शाहपुरा प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली व भीलवाड़ा जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली के नेतृत्व में महासभा का प्रतिनिधि मण्डल शाहपुरा के आरणी गांव पहुंचा। जहां शंकर माली, कमलेश माली व धनराज माली के शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार को उचित सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं दूसरी ओर डाबला ग्राम में माली सैनी महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली के पितृशोक पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। महासभा के जिला मंत्री सम्पत माली ने बताया कि 7 मई को शाहपुरा के निकटवर्ती ग्राम आरणी में सेवाकार्य करते समय माली समाज के तीन युवकों की मौत से परिवारजनों को गहरा सदमा लगा है। इस हादसे में शंकरलाल माली व धनराज माली के छोटे-छोटे बच्चें होने के साथ ही परिवार का लालन-पालन की जिम्मेदारी भी इन्हीें के कंधों पर थी।
ऐसे में इस माली परिवार पर जो दुखों का पहाड टूटा है ऐसे में प्रशासन व सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। माली सैनी महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने सरकार व प्रशासन से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की मांग की। माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि सरकार व समाज से हर मदद का प्रयास कर परिवारजनों को राहत प्रदान करेंगे। शाहपुरा पहुंचे महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने शाहपुरा जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उन्हें माली परिवार की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्हें ज्ञापन देकर परिवारजनों को उचित सहायता प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने की स्थित में समाज आंदोलन की राह पकडेगा। शाहपुरा पहुंचे महासभा के प्रतिनिधि मण्डल में मांगीलाल माली,मदन लाल माली,कैलाश माली,प्रभुलाल माली,शंकर लाल गोयल ,कालू माली एवं रामकिशन माली भी शामिल थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।