राजकीय सेवा एक अनुष्ठान है सहायक निदेशक शर्मा

0
292

शाहपुरा-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भीलवाडा के सहायक निदेशक गौरीकान्त शर्मा ने कहा कि राजकीय सेवा एक अनुष्ठान है और इसकी सेवानिवृति पूर्ण आहूति है। सेवानिवृति के पश्चात् कार्मिक स्वतंत्रा रुप से अपने अनुभवों को सामाजिक परिवेश में तथा पारिवारिक रुप से साझा कर सकता है जिसका लाभ समाज को मिलता है।
शर्मा स्थानीय सूचना केन्द्र में वरिष्ठ सहायक पवनेश कुमार शर्मा के लगभग 41 वर्ष की गौरवमयी राजकीय सेवा करने के पश्चात् उनके सेवानिवृति के संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शर्मा ने भीलवाडा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अधिकांश समय यहीं गुजारा है एवं इन्होंने अपने सरकारी दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाया है। इनकी मिलनसारिता एवं कार्य कुशलता ही इसका प्रमाण है। इसी तरह सभी कार्मिकों को राजकीय सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन को प्राथमिकता देने की जरुरत है।
इस अवसर पर विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर जोशी ने अपनी विचारो की अभिव्यक्ति में कहा कि श्री पवनेश शर्मा ने कार्यालय में कर्तव्य निष्ठा के साथ मधुरभाषी एवं सदैव सहयोगात्मक रुख रखा है। इनका कार्य सराहनीय रहा है।
इस मौके पर कार्यालय के शीतल वैष्णव, बाबूलाल टेलर, रोहित वर्मा, मोहन लाल तेली, देबीलाल एवं शक्तिसिंह के अलावा सूचना केन्द्र भवन में संचालित नेशनल इंश्योरेंस के ललित चैधरी, सुरेश सुराणा एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।