हनुमानगढ़। अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष केके गुप्ता का कहना है कि उनके समाज की महिलाएं व बेटियां सरकारी नौकरियों में नहीं जा रही। उन्होंने सरकारी नौकरियों से मुंह मोड लिया जो समाज के लिए चिंता का विषय है। अग्रवाल समाज के युवा सीए, इंजीनियरिंग में जा रहे हैं। डॉक्टर बन रहे हैं। पेपर लीक के मामले और इंटरव्यू में होने वाले भ्रष्टाचार को देखकर अग्रवाल समाज बहुत पीछे चला गया है। जब तक अग्रवाज समाज का युवा आईएएस, आईपीएस, आरजेएस नहीं बनेगा तब तक समाज का उत्थान या विकास नहीं हो सकता। यह बात उन्होंने सोमवार को हनुमानगढ़ आगमन के दौरान जंक्शन की अग्रवाल धर्मशाला में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही। गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज वह समाज है जो दुनिया में अपने नाम ही ख्याति प्राप्त समाज है। दुनिया के हर कोने में अग्रवाल समाज पाया जाता है। सेवा के क्षेत्र में अग्रवाल समाज ने इतिहास बनाया है। मानव सेवा का काम हो, धर्म सेवा या सामाजिक कार्यक्रम हो, हर कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की भूमिका श्रेष्ठ रहती है।
समाज की ओर से बड़ी-बड़ी धर्मशालाएं बनाई गई हैं। इसके अलावा गोशाला, हॉस्पिटल, छात्रावास बनाने सहित बड़े-बड़े काम समाज कर रहा है। दान करने के मामले में भी अग्रवाल समाज सबसे श्रेष्ठ है। जब भी देश पर किसी तरह की विपत्ति या अकाल आता है तो सबसे पहले अग्रवाल समाज का युवा बिना भय के मौत से बिना डरे, मौत को गले लगाते हुए सेवा के मामले में सबसे आगे खड़ा होता है। अपना तन-मन और धन लगाता है। इसलिए अग्रवाल समाज साधारण समाज नहीं। दुनिया में आंकड़ों की बात करें तो अग्रवाल समाज की संख्या भी बहुत ज्यादा है। अग्रवाल समाज के बड़े उद्योगपति इस देश को जो दे रहे हैं उसकी कल्पना दूसरा समाज नहीं कर सकता। उनके समाज का व्यक्ति करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है। यह उनके समाज गौरवान्वित करने वाली बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि राजनीति क्षेत्र में अग्रवाल समाज नगण्य के रूप में है।
आज पूरे देश की स्थिति यह है कि लोकसभा के लिए एक टिकट मांगने के लिए प्रयास करना पड़ रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से जागृत होने की अपील करते हुए कहा कि जब लाखों की संख्या में लोग हैं और देश-दुनिया को चलाने वाले हैं। चंदा देने में माहिर हैं, फिर राजनीति में पीछे क्यों रहें। जब तक हम राजनीति में नहीं आएंगे तब तक हमें न तो हमारी मुश्किलों या परेशानियों से छुटक छुटकारा मिल सकता है और न ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है। हमारे समाज पर आने वाली विपत्ति या आपदा को दूर करने के लिए हमारे समाज को राजनीति के क्षेत्र में हरसंभव नहीं असंभव प्रयास करना चाहिए और आगे आना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि यह समय बदल रहा है। हमें समय के अनुरूप चलना होगा। इससे पहले अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचने पर अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष केके गुप्ता का स्वागत किया गया। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति से
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित बलाडिया , उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल, विधि मंत्री अरुण अग्रवाल, सह सचिव प्रिंस गर्ग, संगठन मंत्री पारस गर्ग और महिला उपसमिति से अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सचिव मोनिका जिंदल, सह सचिव मनीषा सिंगला, संगठन मंत्री विनीता सिंगला, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, रेखा बंसल, राज मित्तल, मीना गर्ग, शीनू बंसल के अलावा कोमल कुमार अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, विजय बंसल उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।