हनुमानगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ पहुचे प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची का भव्य स्वागत व अभिनंदन जिला महामंत्री अपारजोत बराड़ के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने की। युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची का पुष्पवर्षा कर व भव्य माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण मेघवाल युवा मोर्चा में प्रदेश नेतृत्व करते हुए लोकसभा प्रत्याशी बनी है। उन्होने कहा कि यह सिद्ध है कि युवा मोर्चा द्वारा किये गये संगठन के कार्य को देखते हुए पार्टी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी पंचायत का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होने कहा कि मोदी जी का सपना फिर से मोदी सरकार 400 पार का संकल्प युवा पूर्ण करके दिखायेगे, जिसके लिए आवश्यक है कि युवा एकजुट होकर तन मन धन से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में घर घर जाकर वोट मांगे व पिछले 10 वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने व जन जन के लिए चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की अपील की। जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने कहा कि विधानसभा में युवाओं द्वारा किये गये कार्य के कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और उसी तर्ज पर लोकसभा में भी प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल कर देश में फिर से मोदी सरकार लानी आवश्यक है। जिला महामंत्री अपारजोत बराड़ ने कहा कि युवा अधिक से अधिक मतदान करवाये। उन्होने कहा कि भाजपा में ही पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की कदर है, यह सिद्ध हो चुका है।
लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण जैसी साधारण से पार्षद को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। उन्होने युवाओं से पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए कार्य करेगा उसे पार्टी में मान सम्मान जरूर मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में युवा नेता मानविन्दर सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर लोकसभा संयोजक तेजप्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, युवा मोर्चा नगरमण्डल अध्यक्ष शैरी दंदीवाल, दिपेन्द्र सिंह भालेरी, जस्सू जैलदार, दुष्यंत बराड़, रोहित चावला, जगदीश भुल्लर, ईशविन्दर बराड़, कपिल सिंवर, अनिल जाखड़, अज्जू पूनिया, अरविन्द पन्नीवाली, अभिजीत सोनी, मनदीप मान, विष्णु शर्मा, अंकित शेखावत, रोकी शेखावत, शीशनपाल जंडावाली, अक्शदीप बुधसिंह वाला, मोहित गोदारा, शुभेन्द्र दंदीवाल व अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।