श्रीश्याम विहार में अत्याधुनिक पेवर कारपेट सड़क का लोकार्पण किया

0
55

हनुमानगढ़। टाउन के श्रीश्याम विहार में अत्याधुनिक पेवर कारपेट सड़क का लोकार्पण विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, पार्षद मंजू सुनील ढाका, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर वार्डवासियों द्वारा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पार्षद मंजू सुनील ढाका ने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार व सभापति सुमित रणवां द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से श्री श्याम विहार कॉलोनी की समस्त सड़कों का निर्माण करवाया गया है। इन सड़कों के निर्माण से कॉलोनीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि सभापति सुमित रणवां द्वारा वाकई शानदार तरीके से श्री श्याम विहार कॉलोनी की सड़कों का निर्माण करवाया है, इन सड़कों के निर्माण से कॉलोनी में घुसते ही एक बड़े शहर में आने की लुक बनती है।

उन्होने वार्डवासियों से अपील की कि सड़के हम बना सकते है, परन्तु इनकी देख रेख और सड़कों पर व्यर्थ में पानी न बहाये और इनका ध्यान रखने की जिम्मेदारी वार्डवासियों की खुद की है। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि विधायक गणेशराज बंसल के दिखाये पथ पर चलते ही नगरपरिषद विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रख रही है, जिससे शहरवासियों को विकास का लाभ लम्बे समय तक मिल सके। उन्होने उक्त विकास का श्रेय वार्ड पार्षद मंजू सूनील ढाका को देते हुए कहा कि पार्षद सक्रिय है,इस कारण ही सबसे अधिक विकास कार्य उक्त वार्ड में हुए है। मंजू सूनील ढाका ने खुद अपनी उपस्थिति में उक्त सड़क में विशेष रूप से गुणवत्ता का ध्यान रखा है, जो कि बेहद सराहनीय है।

कार्यक्रम के अंत में कॉलोनीवासी प्रेम सेतिया, संदीप नागपाल, विजय अग्रवाल, जसपाल चुघ, विक्की थरेजा, विपिन, विजय बिस्सु, ओमप्रकाश डोडा, बनवारीलाल जाखड़, राजेश धुड़िया, हरीश थरेजा, बलदेव कुक्कड़, सोनू, मोहन लाल, विकास कुक्कड़, विकास नागपाल, ओम काकड़, राधेश्याम, सीमा चुघ, इन्द्रा खुंगर, संगीता, बबीता डोडा, लिक्ष्मा देवी, श्यामलाल छोड़ा, डुगरराम, अमन थरेजा, राजेन्द्र गिरधर, सुरेन्द्र भीड़ासरा, सुरेन्द्र पाल, हरीराम पूनिया, विकास अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।