हनुमानगढ़। 16 वी राजस्थान सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का समापन रविवार को जंक्शन महाराजा अग्रसेन भवन में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अथिति भाजपा युवा नेता अमित सहू, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हरि नंद कटारिया,विशिष्ट अतिथि पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी,रेयान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संतोष राजपुरोहित,पार्षद सुरेश धमीजा,जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह,इंडिया टीम में कोच राजेश टेलर,ओम सेन, समाजसेवी विनोद झुरिया,चिमन लाल मित्तल, देवेंद्र पूनिया, आनन्द पूनिया,वीरेंदर गोयल बब्बी,लायंस क्लब के जोन चेयरमैन मोहित बलाडिया,त्रिभुवन सिंह राजवी, भाजपा नेता ओंम सोनी, आज तक से कपिल मिश्रा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने की। फाइनल मैच का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाडियों का परिचय लेकर किया गया। आयोजन समिति सचिव शंकर सिंह नरूका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था । आज प्रतियोगिता हुई जिसमें चौंपियनशिप मुकाबलो में जयपुर विजेता, हनुमानगढ़ उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर कोटा की टीमें रही ।
अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए अमित सहु ने खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि हार एवं जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं आज जो खिलाड़ी उपविजेता रहे हैं वह किसी भी तरह के दबाव में न रहकर अपने खेल को और अधिक समय देकर विजेता बनने के लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो कभी असफल ना हुआ हो। उन्होंने कहा कि असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है और जो आत्मविश्वास और इमानदारी से इन सीढियो को पार करेगा वह सफलता अवश्य हासिल करेगा। प्रिंसिपल डॉ सन्तोष राजपुरोहित ने कहा कि जिस तरह से आज खिलाड़ियों ने बिना किसी द्वेष भावना के प्रतियोगिता में भाग लिया है इससे पता चलता है कि इन खिलाड़ियों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अनुशासन और खेल भावना के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेगा वह सफल जरूर होगा। उन्होंने की हनुमानगढ़ खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ जिला है और इन प्रतिभाओं को निखारने का कार्य जिला वुशु संघ, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब सहित अनेकों खेल संघ कर रहे हैं। लायंस क्लब जोन चेयरमैन मोहित बलाडिया ने कहा कि एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है, जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है।
उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। इससे जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते हैं। खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ एवं समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि शारीरिक गतिविधि समय की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवाओं के लिए हैं, और निश्चित रूप से एक व्यक्ति के समग्र विकास को बढ़ावा देंगे। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने पूरे राजस्थान से आए हुए खिलाड़ियों व उक्त आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मुकेश कुमार मित्तल ने किया । अंत मे हेमंत गोयल ने सभी का आभार यक्त किया । इस आयोजन को सफल बनाने में जिला वुशु संघ के सदस्य एड. राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, राजेन्द्र शर्मा,सुनील कामरा,अजय झाझड़िया, अनिल स्याग, विजय कुलड़िया, विक्रम सिंह,राज कुमार स्वामी,विक्रम तंवर, पं.जसवीर शर्मा, दिपाशु गोयल, आशु गर्ग आदि ने सहयोग किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।