राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुक्रवार को होगा समापन

0
280

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की इवेंट्स आयोजित हुई जिसमें 19 जिलों के लगभग लगभग 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । विजेताओं को पदक समारोह में अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पदक प्रदान किए गए ।आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार मीणा एवं उपाचार्य शूरवीर सिंह चौहान माया कांत शर्मा ने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं रघुनंदन सोनी अध्यक्ष नगर पालिका शाहपुरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समापन समारोह नगरपालिका तरणताल शाहपुरा पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता में तरणताल पर छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए
17 वर्ष छात्रा 400 मीटर हरि का अलग जयपुर गोल्ड उत्सवी दवे उदयपुर सिल्वर 4*100 रिले उत्सवी दवे शौर्य राणावत एंजेल सुखवाल चारवी शर्मा उदयपुर गोल्ड प्रांजल हरिका अलग सानवी कुमावत नव्या कोशिक जयपुर सिल्वर योग्य सिंह निष्ठा लक्षिता वंशिका जोधपुर कांस्य पदक 19 वर्ष छात्र 400 मीटर किंशूक बनर्जी जयपुर गोल्ड अभिषेक कुमार सीकर सिल्वर सुदर्शन सिंह उदयपुर कांस्य पदक 19 वर्ष छात्रा 50 मीटर बैकस्ट्रोक समृद्धि टॉक जयपुर गोल्ड परी भोजवानी जयपुर सिल्वर दीवा सोनी उदयपुर कांस्य पदक 200 मीटर फ्रीस्टाइल कुसुम कुमावत सीकर गोल्ड निशा आचार्य भीलवाड़ा सिल्वर ऋषि का व्यास भीलवाड़ा कांस्य पदक 17 वर्ष छात्र 400 मीटर युग चेलानी उदयपुर गोल्ड चिन्मय शर्मा उदयपुर सिल्वर दक्ष ओझा भीलवाड़ा कांस्य पदक 4*100 मीटर रिले अभिनंदन खंडेलवाल कृष्णादित्य सिंह साहिल आदित्य बृजेश जयपुर गोल्ड भास्कर पालीवाल दक्ष ओझा अथर्व टेलर अंकेश आचार्य भीलवाड़ा सिल्वर सचिन महेला मयंक ढाका यश तिवारी कमलेश समोता सीकर कांस्य पदक जीता।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।