प्रदेश स्तर के सेन समाज के चुनाव शाहपुरा में होंगे

0
145

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के कलिंजरी गेट सेन समाज के पंचायत भवन में 20 दिसंबर को शाहपुरा सेन समाज छात्रावास में सेन समाज मातृ शक्ति का चुनाव व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सेन फुलिया खुर्द ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कंचन सेन के निर्देशानुसार नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी इस की मीटिंग में राजस्थान के 33जिला अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों का उपस्थित होगे. एवं नए कार्यकारिणी की घोषणा के बाद संगोष्ठी का आयोजन रखा जाएगा । संगोष्ठी में अगले वर्ष हो रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव में सरकार में सेन समाज की भागीदारी को और अधिक सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही विधानसभा में अधिक से अधिक सेन समाज के सदस्यों को जीताने की चर्चा की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।