राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन 

0
286
हनुमानगढ़। राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक, कांग्रेस नेता अश्विनी पारीक,पार्षद सुनील अम्लानी, बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम चंद शर्मा, पार्षद प्रदीप ऐरी, दीदार सिंह, रामचंद्र महाजनी, डॉ निशांत बत्रा, सुशील जैन ,राजेश्वरी देवी सिहाग ,सुरेश धमीजा, पार्षद सुनील मदान  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा होते हैं। इसलिए हारने वाले खिलाड़ी को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। उसे बेहतर तैयारियों के साथ जीत के लिए दोबारा से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने हारने वाले खिलाड़ियों को अपनी कमियों को दूर करने के लिए नए संकल्प के साथ पुनः मैदान में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक एवं पार्षद सुनील अम्लानी ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व निखरता है। प्रतियोगिता में जीत का महत्व तो है लेकिन हार से बेहतर करने की सीख मिलती है। उन्होंने राज्य भर से आये सभी शालेय खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे वे देश.दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि संघ द्वारा समय-समय पर जिले की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है इसी श्रंखला में राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राज्य भर से खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि   खेलों से खिलाड़ी की नेतृत्व शक्ति तो बढ़ती है जिससे कि वह जीवन की हर परिस्थिति में एक बड़ी टीम का नेतृत्व करने में सक्षम होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े रहने का आह्वान किया।खेलों में कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं।  कोच देवेंद्र राजपूत ने बताया कि फाइनल मैच में जोधपुर प्रथम, गंगानगर द्वितीय एवं हनुमानगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। सभी विजेता खिलाड़ियों का अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पदक देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान सचिव सुनील भारद्वाज एवं कोच देवेंद्र पारीक द्वारा अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।