राज्य स्तरीय पत्रकार अधिवेशन 7 मार्च को श्रीचारभुजा नगरी कोटडी में

259

संवाददाता भीलवाड़ा। कोटडी उपखण्ड मुख्यालय पर आगामी 7 मार्च को पत्रकार संघ कोटड़ी के तत्वाधान में राज्यभर के पत्रकारों का अधिवेशन श्रीचारभुजा मन्दिर प्रांगण कोटडी में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय पत्रकार अधिवेशन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर कोटड़ी बाइपास स्थित चारभुजा नगर में पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा की अध्यक्षता में उपखण्ड क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि कोटड़ी में पिछले वर्ष 7 मार्च को जिले के पत्रकारों का अधिवेशन की सफलता के बाद उपखण्ड पर राज्यभर के पत्रकारों को बुलाने का निर्णय लिया। जिसमें मीडिया के सभी संगठनों के पदाधिकारियों व राज्य के कोने कोने के पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही पत्रकार संघ कोटड़ी के द्वारा आयोजित इस समारोह में सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा वहीं कार्यकारी अध्यक्ष भवानी शंकर चौधरी ने बताया कि अधिवेशन में राजनैताओं, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों व पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होने कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए गठित कमेटियों के सदस्यों को पूरी जिम्मेदारी से काम करने को कहा। मीडिया प्रभारी बनवारी लाल पाराशर ने कहा कि अधिवेशन की सफलता के लिए सभी को एकजुट हो कर प्रयास करना होगा। समारोह में सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों का सम्मान भी किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष अनिता बबलू पोखरना ने भामाशाहों से एकत्रित राशि के बारे में जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक भामाशाहों से संपर्क कर आर्थिक सहयोग लेने पर जोर दिया। इस दौरान पत्रकार संघ कोटड़ी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशोदा श्याम पाराशर, जसवंत पारीक, उपाध्यक्ष महावीर वैष्णव, सुरेश लोढा, दिनेश पाराशर, संगठन मंत्री भैरू चौधरी, सचिव दिनेश पारीक, सहायक सचिव सांवरमल वैष्णव, मंत्री नन्दलाल दरोगा, सुनील राठौड़, कैलाश व्यास, महामंत्री रामनारायण शर्मा, रोशन वैष्णव ने अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारिया शुरू की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।