राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज, प्रथम मैच में हनुमानगढ़ विजेता

603
हनुमानगढ़। 37 वीं राजस्थान स्टेट सीनियर पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियमें हुआ। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हनुमानगढ़ के अध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा, गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेन्द्र मोर, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने की। प्रतियोगिता की शुरूवात अतिथियों द्वारा पूरे राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई टीमों का परिचय लेकर किया। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव सुधीर कासनिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान ने 223 बॉक्सरों ने भाग लिया। रविवार को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, उदयपुर का दबदबा रहा। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित होगी और उक्त प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी बेललारी कर्नाटक में 15 से 22 सितम्बर तक आयोजित होने वाली सीनियर पुरूष नैशनल प्रतियोगिता में भाग लेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हमारे हनुमानगढ़ में हो रही है। उन्होने कहा कि वो दिन दुर नही जब हनुमानगढ़ खेलनगरी के नाम से पूरे राजस्थान में अपना नाम कमायेगी। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर कासनिया ने उक्त ग्राउण्ड के लिये शैड़ व नाईट मैच के लिये लाईटिंग की कमी बताई जिसे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने नगरपरिषद की और से बॉक्ंिसग मैदान में शैड़ व लाईटिंग की व्यवस्था करवाने की धोषणा की। उन्होने आश्वस्त किया कि अगली बार हनुमानगढ़ में कोई भी बॉक्सिंग की प्रतियोगिता होगी तो खिलाड़ियों को एक आकर्षक बॉक्सिंग ग्राउण्ड देखने को मिलेगा। रविवार को हनुमानगढ़ के सुनील बनाम गंगानगर के विकास के मध्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें हनुमानगढ़ विजेता रहा। इसी तरह रामपाल सीकर बनाम हर्ष दौसा के मध्य मैच खेला गया जिसमें सीकर विजेता, अंतेरा दौसा बनाम विकास जयपुर के मध्य खेले गये मैच में दौसा विजेता, मोहनलाल जयपुर बनाम जितेन्द्र झंझनु के मध्य खेले गये मैच में मोहनलाल जयपुर विजेता, जितेन्द्र जयपुर बनाम संदीप हनुमानगढ़ के मध्य खेले गये मैन में जयपुर विजेता रहा। कार्यक्रम के अंत में जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।