चित्रकारी में जोशी को राज्यस्तरीय पुरूस्कार कोविड महामारी पर की चित्रकारी

0
350

शाहपुरा-कोविड महामारी के दौंरान जवाहर कला केन्द्र, जयपुर द्वारा दृश्यकला दीर्घा में आयोजित ऑन लाईन राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में शाहपुरा के फड़ चित्रकार अभिषेक जोशी प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता में 105प्रतिभागियो ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार जोशी ने कोविड-19 पर एक फड़ चित्रकारी में कोरोना के उद्धगम स्थान यानी चीन से कैसे कोरोना की शुरूआत हुई और देश विदेश में कोरोना बचाव को लेकर क्या क्या उपाय, बचाव किये गय, कोरोना फाईटर चिकित्सक, प्रशासन, पुलिस एवं अन्य कर्मियों की कार्यशैली आदि कोविड से जुडी कई अहम बारीकियों को इस फड़ में दर्शाते हुए फड़ को इस प्रतियोगिता में ऑन लाईन पंजीयन करवाया जिसमें जोशी प्रथम स्थान पर रहे। जोशी को 10हजार रूपये का नकद पुस्कार मिलेगा।
आपको बतादे जोशी फड़ चित्रकारी में कई राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर कई पुरूस्कार जीतते हुए चित्रकारी में कई नये आयाम स्थापित कर शाहपुरा के साथ भीलवाड़ा जिले का गौरव बढ़ा चूके है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।