खेल और खिलाड़ियों को लेकर गंभीर है राज्य सरकार: जांगिड़

0
406
राजस्थान राज्य जूडो संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विधायक जगदीष जांगिड़, उपाध्यक्ष सुमित सुथार व कोषाध्यक्ष तरुण विजय का हनुमानगढ़ नागरिक अभिनंदन, विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया स्वागत हनुमानगढ. राजस्थान राज्य जूडो संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व विधायक जगदीश जांगिड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार सुथार व प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण विजय का शनिवार को जिला मुख्यालय पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष जगदीश जांगिड़ ने कहाकि राज्य में जूडो को नई पहचान दिलाना उनका मकसद है और इसके लिए प्रदेश भर में जूडो के प्रति समर्पित लोगों को साथ जोड़कर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना ने राज्य में खेल गतिविधियों को लेकर जो समर्पण दिखाया है, काबिले तारीफ है। इसका प्रमाण है कि युवाओं को न सिर्फ नौकरी दी गई है बल्कि स्काॅलरशिप आदि देने में भी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। इससे युवाओं को काफी लाभ मिला है। उपाध्यक्ष सुमित कुमार सुथार ने कहाकि नेतृत्व ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का भरसक प्रय्रास किया जाएगाा।
नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने कहाकि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना खेल और खिलाड़ियों को समुचित प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा सजग रहते हैं। जूडो अब सिर्फ खेल नहीं है बल्कि कॅरिअर बनाने का सशक्त माध्यम भी है। इसलिए राज्य भर में अच्छे कोच लगाकर बच्चों और युवाओं को जूडो से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसमें सरकारी स्तर पर भरपूर सहयोग मिलेगा और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहाकि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर की आबोहवा वैसे भी खेल और खिलाड़ियों के लिए अनुकूल है, इसलिए जूडो सहित अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। तरुण विजय ने प्रदेशाध्यक्ष जगदीश जांगिड़ को नेकदिल इंसान बताते हुए कहाकि इनके कुशल नेतृत्व में जूडो संघ सफलता का सोपान तय करेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।