कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने किया हरितशाहपुरा के कृत्रिम जंगलों का किया अवलोकन व निरीक्षण

0
228

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में हरितशाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान के रा.उ.प्रा.विद्यालय कुण्ड गेट में 2017,2018, 2019 में लगाये गए जापानी तकनीक के 3 कृत्रिम जंगलों ( एग्रो फॉरेस्ट ) का कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चम्पावत व प्रबोधक संघ अध्यक्ष हरलाल डूकिया के नेतृत्व में अवलोकन व निरीक्षण किया. हरित शाहपुरा के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत व प्रबोधक संघ,शाहपुरा के योगेश दाधीच के नेतृत्व में सभी आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर शाहपुरा आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिननंदन किया।हरितशाहपुरा सचिव दिनेश सिंह भाटी ने सभी आगन्तुक सदस्यों को संस्था के कृत्रिम जंगल रोपण,जन्मदिन पर पौधारोपण, वर्षा जल संचय अभियान,औषधीय पौधारोपणआदि प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी. प्रदेश महामंत्री श्री अनूप सिंह इंदा प्रदेश संगठन मंत्री श्री प्रकाश जी माजू ने शाहपुरा में शिक्षकों द्वारा किए गए इस अनूठे नवाचारी प्रयोगों की मुक्तकण्ठ से प्रसंशा करते हुए सराहना की कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक देबी लाल बैरवा,शारीरिक शिक्षक छात्राध्यापक नारायण माली,राजू रेगर आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।