प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन नये साल मे, युवा व वरिष्ठो का समन्वय होगा – डोटासरा –

0
213

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के दिल्ली दौरे ने सियासी गलियारों में गर्माहट पैदा कर दी है। रविवार सुबह पीसीसी चीफ व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच पीसीसी की कार्यकारिणी, संभाग के दौरे, जनहित के मुद्दे व नगर निकायों के चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नई कार्यकारिणी को लेकर विस्तार से चर्चा की और तय हुआ कि कार्यकारणी में युवाओं के साथ वरिष्ठों को शामिल किया जाएगा ताकि समन्वय बना रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।