विधिवत पूजा अर्चना कर कथा की शुरूवात करवाई

0
213

हनुमानगढ़। जंक्शन बाबा रामदेव मन्दिर में आयोजितसंगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य यजमान संजय वर्मा, गुडिया वर्मा व अक्षुण वर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कर कथा की शुरूवात करवाई। कथा का वाचन करते हुए श्रीदेवेश्वरानंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में बताया कि मनुष्य जीवन विषय वस्तु को भोगने के लिए नहीं मिला है, लेकिन आज का मानव भगवान की भक्ति को छोड़ विषय वस्तु को भोगने में लगा हुआ है। मानव जीवन का उद्देश्य कृष्ण प्राप्ति शाश्वत है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य कृष्ण को पाकर ही जीवन छोड़ना है और अगर हम ये दृढ़ निश्चय कर लेंगे कि हमें जीवन में कृष्ण को पाना ही है तो हमारे लिए इससे प्रभु से बढ़कर कोई और सुख, संपत्ति या सम्पदा नहीं है। भागवत कथा श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण करती है। भगवत कथा के समय स्वयं श्रीकृष्ण आप से मिलने आए हैं। जो भी इस भागवत के तट पर आकर विराजमान हो जाता है, भागवत उसका सदैव कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि बिना जाति और बिना मजहब देखे इनसे आप जो मांगे ये आपको वो मनवांछित फल देती है और अगर कोई कुछ न मांगे तो उसे मोक्ष पर्यंत तक की यात्रा कराती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी साहिल मेहरा ने बताया कि क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के लिए समस्त श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जंक्शन रामदेव मन्दिर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दोपहर 03 से शाम 7 बजे तक होगा। कथा का समापन 30 अप्रैल को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।