सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव शुरू किया

0
226
जोड़कियाँ – ग्राम पंचायत द्वारा गांव में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव शुरू किया गया..सरपँच प्रियंका गोल्डी राजावत ने बताया कि सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव गांव की हर गली में किया जाएगा.गांव में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती  जा रही है।लोगों को दो गज की दूरी तथा मास्क है जरूरी के लिए प्रेरित किया जा रहा है,बिना मास्क मिल रहे व्यक्ति को मास्क देकर कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।सरपँच प्रियंका गोल्डी राजावत ने बताया कि कोरोना योद्धा समस्त आंगनबाड़ी बहनों,सहयोगिनी, साथिन को ग्राम पंचायत की और से मास्क,सेनेटाइजर, हाथों के दस्ताने,एवम सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध करवाई गयी जिससे वे अपने खुद का तथा अपने परिवार की भी कोरोना से रक्षा कर सके।हाइपो क्लोराइड का छिड़काव पंचायत समिति डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह, संदीप चालिया, मोंटी लूणा, हरमन ढिल्लो, प्रदीप चालिया,गुरलल सिंह गिल, करनी सिंह गिल,प्रदीप गोदारा,गुरविंदर सिंह ,देवेंद्र,दिनेश एवम समस्त युवा टीम जोड़कियाँ द्वारा किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।