चार साहिबजादो की याद में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया

0
101
हनुमानगढ़। माता अंग्रेज कौर चैरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को जंक्शन के सचखंड कान्वेंट स्कूल में माता गुजरी कौर और चार साहिबजादो की याद में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेयान कॉलेज के निदेशक करणवीर चौधरी, निजी शिक्षण संस्था संघ के जिला महासचिव अशोक सुथार, भारत भूषण कौशिक, कांसेप्ट क्लासेज से ललित भटेजा, श्री गुरु नानक खालसा कॉलेज के निदेशक अंग्रेज सिंह, समाजसेवी राकेश फुटेला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मलकीत सिंह मान ने की। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं झंडारोहण कर किया। प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक मलकीत सिंह मान ने कहा कि बच्चों को हमारे इतिहास से जोड़ने के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में खास बात यह है कि प्रतियोगिता के तहत भाग लेने वाले बच्चों को चार ग्रुप मैं डिवाइड किया गया है जिनके नाम चार साहबजादे जोरावर सिंह जुझार सिंह अजीत सिंह एवं फतेह सिंह के नाम पर रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लोंग जंप, बास्केटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक होगा जिसमें समस्त विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में की गई अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चे अपने इतिहास से तो जागरूक होंगे साथ ही उन्हें शहीदों की शहादत  भी इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से सदैव चिर स्मरणीय रहेगी। इस मौके पर प्रिसिपल हरिता सहगल, हरवीर सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप रघुवंशी, रंजीत सिंह ,विनेश ,चरणजीत कौर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।