श्रम कल्याण कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया

92

हनुमानगढ़। ईट भट्टा मजदूर युनिय सीटू ने श्रम कल्याण एवं समझौता अधिकारी ममता शर्मा के विरूद्ध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाते हुए श्रम कल्याण कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। सीटू जिला महासचिव शेरसिंह शाक्य ने बताया कि ईट भट्ठा मजदूरों द्वारा भट्टो पर काम शुरू करने से पहले श्रम कल्याण अधिकारी व समझौता अधिकारी की मध्यस्ता से त्रिपक्षीय समझौता होता है, जिसमें मजदूरों की लेबर तय की जाती है। समझौता होने के बाद पूरे सीजन मजदूरों ने भट्टो पर दिन रात एक कर मेहनत मजदूरी की और अब सीजन खत्म होने के बाद भट्टा मालिक मनमर्जी करते हुए मजदूरों की मजदूरी उन्हे नही दे रहे। उन्होने बताया कि जण्डावाली के गुरूनानक ईट भट्टा के मालिक द्वारा मजदूरों की मजदूरी नही दी जा रही, जिस संबंध में समझौता अधिकारी ममता शर्मा को अनेकों बार सुचित कर दिया, परन्तु समझौता अधिकारी ममता शर्मा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए भट्टा मालिक का पक्ष ले रही है, जिससे मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है।

सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर ने आरोप लगाते हुए कहा कि समझौता अधिकारी ममता शर्मा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए भट्टा मालिकों के दबाव में काम कर रही है। उन्होने कहा कि अगर मजदूरों को उनकी पूरी मजदूरी नही मिलती है तो सीटू का एक एक मजदूर श्रम अधिकारी कार्यालय पर डेरा डालेगा और आंदोलन उग्र करेगा। उन्होने कहा कि अनिश्चितकालीन धरने का आज पहला दिन है, कल इससे अधिक संख्या में मजदूर श्रम अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगे और मजदूरों को उनकी पूरी मजदूरी दिलवाने का काम करेगे। इस मौके पर सुनील कुमार, रामवालक, सुखवीर, अर्जुन, नन्हालाल, रूप सिंह, रवि कुमार, भागेश कुमार, पंचू, साधुराम, दीपक, राजाराम व अन्य मजदूर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।