हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल-5 का धमाकेदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने खिलाड़ियों और मौजूदा नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विधायक गणेशराज बंसल ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सभापति सुमित रणवां, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, ब्रांड एंबेसडर अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, व्यापारी नेता बालकिशन गोल्याण, एनएम लॉ कॉलेज प्रबंध समिति डायरेक्टर अमित माहेश्वरी, जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव गुरमीत चंदड़ा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह आदि ने शिरकत की। रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स व रवि और विशाल नाइट राइडर्स के बीच उद्घाटन मैच हुआ। एसपी अरशद अली ने कहाकि हनुमानगढ़ जिला ही नहीं बल्कि देश के लिए नशा अभिशाप है। इससे मुक्ति के लिए माहौल बनाने की जरूरत है।
भटनेर किंग्स क्लब के बीपीएल की सराहना करते हुए एसपी ने कहाकि इस तरह के आयोजनों से समाज में नशा के खिलाफ माहौल बनेगा। युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ने की जरूरत है। विधायक गणेशराज बंसल ने भटनेर किंग्स क्लब की सराहना करते हुए कहाकि बीपीएल का आयोजन बड़ा है। इसको लेकर युवाओं में उत्साह बना रहता है। उन्होंने क्रिकेट को लोकप्रिय खेल बताते हुए कहाकि भटनेर किंग्स क्लब ने बीपीएल के माध्यम से आईपीएल को भी मॉत देनी शुरू कर दी है। यह सब टीम भावना का परिणाम है। सभापति सुमित रणवां ने कहाकि हर साल क्रिकेट का महाउत्सव मनाना आसान नहीं है। इसके लिए पूरी टीम की एकजुटता और लगन साफ दिखाई देती है। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल की नेतृत्व क्षमता को मुक्तकंठ से सराहा और कहाकि इससे बाकी संगठनों को भी प्रेरणा मिलती है।
राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहाकि क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं रहा। यह बात पूरे देश और दुनिया में जाहिर हो चुकी है। अब तो अभिभावकों को समझ में आ गई है। इसलिए वे अपने बच्चों पढ़ाई के साथ क्रिकेट में कॅरिअर तलाशने की मशक्कत कर रहे हैं। खेलों के प्रति बढ़ती रुचि का यह प्रमाण है। इसलिए हमें अपने बच्चों को अध्ययन के साथ खेलों से जोड़ने की जरूरत है ताकि उन्हें सामाजिक बुराइयों से बचाकर रखा जा सके। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के प्रयासों की सराहना की और इस तरह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। भटनेर किंग्स क्लब के ब्रांड एंबेसडर अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने इस आयोजन को श्रेष्ठ बताते हुए कहाकि हजार से अधिक सदस्यों वाले इस क्लब में क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। इस तरह के प्रयासों से जिले में खेल गतिविधियों के महत्व का पता चलता है।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि पिछले चार साल से बीपीएल को जो समर्थन मिला है, इससे पूरी टीम उत्साहित है। जिले के क्रिकेटप्रेमियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह बना रहता है। इस बार टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है। सबसे बड़ी बात यह कि जिले में नशे की स्थिति को देखते हुए क्लब ने नशा मुक्ति थीम को ही चुना है। भविष्य में भी क्लब नशे के खिलाफ अभियानों को गति देता रहेगा।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि पहली बार 16 टीमें भटनेर प्रीमियर लीग में भाग ले रही हैं, इनमें 256 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहाकि नशे को खत्म करना आसान नहीं है लेकिन इसके दुष्परिणामों की जानकारी और प्रचार-प्रसार कर हम नए लोगों को इस दल-दल में जाने में रोकने में सहायक हो सकते हैं। भटनेर प्रीमियर लीग के माध्यम से हमें यही करना है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।