हनुमानगढ़। रविवार को आगनबाड़ी केन्द्र 37 बी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई उडान योजना का शुभारम्भ किया गया। महिला पर्यवेक्षक अनुराधा बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान साधारण कपड़े का उपयोग करने से होने वाली परेशानियों से बचाने के लिये उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया है जिससे कि कच्ची बस्तियों में रहने वाली महिलाएं व बच्चियां साधारण कपड़े का उपयोग से होने वाली परेशानियों के प्रति जागरूक हो सके। रविवार को सैकड़ों महिलाओं को सैनेटरी पैड़ का वितरण किया व इसके उपयोग व लाभ की जानकारी दी गई। इस मौके पर कार्यकर्ता सरोज, सहायिका शांती सहित वार्ड की महिलाएं व बालिकाएं मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।