क्रांति सप्ताह का आगाज

271

शाहपुरा-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन के अंतर्गत अगस्त क्रांति सप्ताह 9 अगस्त रविवार को प्रारंभ हुआ जिसमें विजय सिंह पथिक नगर मैं स्थित अमर शहीद बारहठ मूर्ति स्थल सांगानेर रोड उत्सव वाटिका पर शहीदों को माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर याद किया इसके पश्चात पथिक नगर मे स्थित गांधी वाटिका में जिला संयोजक गांधी जीवन दर्शन समिति के अक्षय त्रिपाठी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम्पाल शर्मा के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया
जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि 9 अगस्त को पूरे राजस्थान में क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है एवं यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलेगा और भीलवाड़ा जिले में भी कार्यक्रम का आगाज हुआ और क्रांति सप्ताह पकवाड़ा जिला प्रशासन और गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वधान में यह कार्यक्रम पूरे जिले भर में किया जाएगा जिसमें पौधारोपण के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे

प्रशासन के बड़े पदाधिकारियों के साथ कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे एवं पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।