निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूवात

0
200

हनुमानगढ़। युथ वीरागनाओं द्वारा टाउन पूर्णनगर में चल रहे निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूवात हुई। उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश दादरी, बंटी मिड्ढ़ा, रमेश काठवाल, राधाकृष्ण सिंगला थे। प्रशिक्षण शिविर की शुरूवात अतिथियों द्वारा विधिवत फीता काटकर की गई। उक्त प्रशिक्षण शिविर में युथ वीरागना कार्यकर्ताओं की निस्वार्थ सेवा को देखते हुए समाजसेवी रमेश काठपाल ने 2 सिलाई मशीन व बंटी मिड्ढ़ा ने 1 सिलाई मशीन भेंट की। युथ वीरागना रजनी व मीनाक्षी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में सिलाई प्रशिक्षिका संगीता गुप्ता द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में 10 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटियों को उनके हाथ के हुनर से अवगत करवाना है जिससे कि वह भविष्य में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस मौके पर रजनी, मीनाक्षी, रीमा, रेणु, ज्योत, सरोज, ममता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।